Visitors have accessed this post 842 times.

सासनी : हिन्दुस्तान समाचार पत्र के जिला ब्यूरोचीफ रतन गुप्ता को ब्लैक फंगल का हमला होने के कारण हुए निधन पर विभिन्न संस्थाओं ने गहरा शोक प्रकट किया। जिसमें शोक प्रकट कत्र्ताओं ने श्री गुप्ता के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया।
इतवार को प्रेस क्लब सासनी, उपजा, एवं भारतीय लोक तंत्र रक्षक सेनानी समिति, साईकिल यात्री संघ की अलग अलग शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें दैनिक समाचार पत्र हिन्दुंस्तान के ब्यूरो चीफ रतन गुप्ता की कोरोना एवं ब्लैक फंगस से लंबी लडाई लडते हुए दिल्ली के एम्स अस्पताल में शुक्रवार की देर रात निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्री गुप्ता एक नेक और ईमानदार तथा गरीबांे की सेवा में हरपल तत्पर रहने वाले दयालु व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। जिनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने श्री गुप्ता के निधन को मीडिया जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया। शोक सभा में सभी दे ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रेस क्लब के विपिन लवानियां, सुरेश चंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, पीएन शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, सौरभ चक्रवर्ती, वीरेन्द्र जैन, मनोज दीक्षित, राजीव शर्मा, लालाराम वार्ष्णेय, देव प्रकाश, हिमांशु कुशवाह, राहुल प्रकाश, प्रशांत दीक्षित, आबिद हुसैन, विमल गुप्ता, शिशुपाल, रिषी शर्मा, ललित गौड, पंकज गौड, तथा लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रकाश चंद्र शर्मा, रामजीलाल, डंबर सिंह, रामनिवास रावत, राजकुमार शर्मा, सौंदान सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, राजन सिंह, रामवीर सिंह दादू, गीताराम वाष्र्णेेय, राजाराम, हरिमोहन गुप्ता, अशोक शर्मा, यशपाल भाटिया, दिनेश वाष्र्णेय, केशव देव, डा0नारायण दत्त शर्मा, रामशरन आर्य, मजहर खांन, हनीफ खां, कल्लू खां, लखमी चंद्र, रमेश चैधरी, कमलेश सारस्वत, इब्ने हसन, हबीर्बुरहमान आदि लोग शामिल थे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave