Visitors have accessed this post 1040 times.

सिकन्द्रराराऊ : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे “आपरेशन प्रहार” के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी सिकन्द्रराराऊ मनोज सिंह व आबकारी निरीक्षक रामसरोज व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र पर देशी व अंग्रेजी शराब के ठेको पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व उपजिलाधिकारी सिकन्द्रराराऊ व आबकारी टीम द्वारा थाना सिकन्द्रराराऊ क्षेत्र के विभिन्न देशी व अंग्रेजी शराब के ठेको पर पहुंचकर शराब के ठेको के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर तथा ठेको पर मौजूद स्टाफ को चैक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है । साथ ही शराब की बोतलो पर लगे बार कोड को स्कैन करके चैक किया गया तथा शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन की चैकिंग कर निर्धारित मात्रा में ही शराब रखने हेतु निर्देशित किया गया । चैकिंग के दौरान सभी विक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये । किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave