Visitors have accessed this post 294 times.

एटा : थाना सकरौली पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी में मिले तीन लाख रुपए, जांच से खाद्य सामग्री की बिक्री के पाए जाने पर किए गाड़ी मालिक के सुपुर्द, मालिक, परिजनों व आमजन ने की भूरि भूरि प्रशंसा।दिनांक 29.05.2021 को थाना सकरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम इसौली के पास एक आयशर केन्टर ने साईकिल सवारों के टक्कर मार दी और दुर्घटना के उपरान्त आइशर केन्टर चालक आइशर केन्टर को मौके से भगा ले गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सकरौली श्री सत्यवीर सिंह द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को अन्य पुलिस बल के साथ उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया। तथा स्वयं दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी आइशर केन्टर का पीछा किया। पुलिस द्वारा अपना पीछा होता देख आयशर केंटर चालक एटा-टूण्डला मार्ग पर केंटर गाड़ी को रोड के किनारे छोड़कर फरार हो गया। थाना सकरौली पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना सकरौली लाया गया। जहां तलाशी से गाड़ी में रखे 03 लाख रुपये नगद बरामद हुए। थानाध्यक्ष सकरौली द्वारा इतनी बड़ी रकम मिलने पर संदिग्धता के आधार पर रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन स्वामी का पता लगाकर उसे थाना सकरौली बुलाया गया। थाने पर वाहन स्वामी और उसके परिजनों के आने के बाद बरामद रुपयों से सम्बन्धित पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री बिक्री के उपरान्त का ये मेरा पेमेन्ट है, जो वाहन चालक लेके आ रहा था, और रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। बरामद रुपयों को नियमानुसार वाहन स्वामी को रुपये प्राप्ति के सम्बन्ध में हस्ताक्षर बनवाकर समक्ष गवाहन सुपुर्द किया गया। जिसके सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा पुलिस की ईमानदारी की मिसाल बताते हुए सकरौली पुलिस व जनपदीय पुलिस व उ0प्र0 पुलिस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया है। गाड़ी आइशर केन्टर थाना परिसर में खड़ी कराई गई है। दुर्घटना के सम्बन्ध में थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गाड़ी आइशर केन्टर व रुपये बरामद कर वाहन स्वामी को रुपये सुपुर्द करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष सत्यबीर सिंह
2. हे0का0 262 राजकुमार
3. का0 1455 सुरेन्द्र सिंह
4. का0 1450 नकुल शर्मा
5. चालक हे0का0 मूलचन्द

input : mohit kumar

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave