Visitors have accessed this post 540 times.

सहपऊ (हाथरस) : सांसद राजवीर दिलेर सहपाऊ के ग्राम मढ़ा पिथु में लोगों से मिलकर जाना उनका हाल , सांसद राजवीर दिलेर ने लोगों से कोरोना टीका लगवाने के लिए कहा, और गांव के लोगों को समझाया,

इस मौके पर सांसद राजवीर दिलेर के साथ एसडीएम विपिन शिवहरे, सादाबाद चेयरमैन रवि कांत अग्रवाल और प्रीति चौधरी बंटी चौधरी एवं ग्राम प्रधान आदि लोग स्कूल परिसर में मौजूद रहे,
सांसद ने कोरोना काल में जिन लोगों के टीके नहीं लगे हैं, वो लोग अपने टीके लगवाएं, इस बात पर विशेष जोर दिया, सहपऊ पहुंचे सांसद
सांसद ने कहा कि सभी गांव वासी अपने गांव ऑर घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें,
जिन लोगों को थोड़ा सा भी खांसी बुखार या कोई दिक्कत है वह अपना उपचार कराएं,
इस महामारी से निपटने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें,
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें, अत्यावश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले ।

इनपुट : रनजीत कुमार

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave