Visitors have accessed this post 954 times.
हाथरस : हाथरस में फिर एक और बार गोली कांड की घटना सामने आई हैं । मामला हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुघड़ी का है । जहाँ बेखौफ दबंगों ने चाय की दुकान करने वाले दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार दी । गोली चलने से आस पास के इलाके में अफरा-तफ़री मच गई ।गोली लगने से दुकानदार राधा चरण गुप्ता पुत्र प्रेमनारायण निवाशी विद्यानगर इगलास रोड गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल राधा चरण को राहगीरों की मदद से जिला बांगला अस्पताल लाया गया । जहाँ व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया । वही पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : इन संकेतों के जरिए अब जान सकते हैं कि आपका वक्त कैसा आने वाला है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप