Visitors have accessed this post 537 times.
हाथरस : गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. हाथरस द्वारा गोपाल वैलफेयर की मैम्वर सीमा वर्मा का जन्मदिन मनाया गया , इस उपलक्ष्य में आगरा रोड़ स्थित भुस का नगला मीतई में वृद्धा आश्रम में फल वितरण किये गये व पौधा रोपण किया गया और अपना घर आश्रम में भी फल वितरण किये गये । शुभासर पर सोसायटी के संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी ने आश्रम के सभी बुजूर्गो का हालचाल जाना और काहा कि हमें बुजूर्गो की सेवा करनी चाहिये , इस मौके पर सोसायटी कि उपसचिव रेनू पचौरी, सीमा वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।
इनपुट : राजदीप तोमर
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE