Visitors have accessed this post 625 times.
सहपऊ (हाथरस) : कोरोना महामारी के दौरान जीवन से जंग हारे एवं अपने परिवारी जनों से बिछड़े हुए लोगों के लिए आज हाथरस के सहपऊ कोतवाली में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई , इस मौके पर कोतवाली एसएचओ मनोज कुमार , सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह एवं सहपऊ कोतवाली का पूरा पुलिस बल प्रार्थना स्थल पर मौजूद रहा ।
इनपुट : ललित शर्मा
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE