Visitors have accessed this post 721 times.

सहपऊ पहुँचकर रविवार की देर शाम को पुलिस उपाधीक्षक सादाबाद ब्रह्मसिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों के तहत अभिलेखों,शास्त्रों के साथ सम्पति के रख रखाव व साफ सफ़ाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये। वर्षात के मौसम को देखते हुए असलहों का निरीक्षण कर सही रखरखाव,साफ सफाई तथा कंप्यूटर कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने कंप्यूटर आपरेटर से कंप्यूटर में फीड डाटा की जानकारी ली। जहाँ कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहताश कुमार व संदीप कुमार ने पुर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद उन्होंने भूमि संबंधी अभिलेख, राजकीय संपत्ति रजिस्टर, ई-एफआइआर, चोरी हुए वाहनों की बरामदगी बढ़ाने, एससी-एसटी से संबंधित मुकदमे में मुआवजे की कार्रवाई, गैंगस्टर व टाप टेन अपराधियों पर कार्रवाई करने, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को विवेचना का त्वरित निस्तारण, आगंतुक की समस्या का त्वरित निस्तारण और कोतवाली परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने देहात क्षेत्र में कार्यरत चौकीदारों व बीट आरक्षियों से अपने अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी कर बीट पुस्तिका में अंकित कराये। अवैध शराब कारोबारियो के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस दौरान एस एस आई विजेन्द्र सिंह, एस आई दिलीप यादव, हैदमोहर्रि रामब्रेश यादव, अशोक बाबू आरक्षी प्रदीप कुमार पवन कुमार,अनिल कुमार,राजेश कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहताश कुमार व संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
पुलिस दल मोटे पर मोजूद रहा

input : lalit kumar

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave