Visitors have accessed this post 872 times.
सादाबाद : बजट को लेकर सादाबाद नगर पंचायत में बुधवार के दिन बैठक हुई । जिसमें उप जिलाधिकारी विपिन शिवहरे के अलावा चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लल्लनराम यादव, के साथ सभी सभासदों ने भाग लिया । बैठक में सभासदों की नाराजगी को उप जिलाधिकारी द्वारा कठोर निर्णय लेते हुए स्वयं समस्याओं की जांच करने की बात कही गई है । वहीं कई सभासद द्वारा लिखित शिकायत भी की गई है जिस बजट के लिए बुलाई गई बैठक उसमें बजट भी पास नहीं हुआ है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किसी बड़े मामले की ओर इशारा कर रहे हैं ।
इनपुट :- रंजीत कुमार
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE