Visitors have accessed this post 336 times.

हाथरस : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने आज हाथरस जनपद के बांगला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की । उसके बाद उन्होंने अस्पताल के अभिलेखों को भी चेक़ किया । अस्पताल में सुषमा सिंह ने मरीजों का हाल जानने के लिए मरीजो से भी बातचीत की । मरीजो ने सुसमा सिंह को बताया कि किसी भी प्रकार की कोई भी परेसानी नही है । इस दौरान सुषमा सिंह ने चिकित्सको से कहा कि महिलाओं के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave