Visitors have accessed this post 472 times.
चंदपा : चन्दपा क्षेत्र के गांव अल्हेपुर में एक युवती घर मे रखे लाखो रुपये के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई । जब परिजनो को पता चला तो परिजनों ने काफी युवती को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन युवती का पता नहीं चल सका । युवती के परिजनों ने अपने ही गांव के युवक पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया हैं । वही युवती के पिता ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी है । वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लाया है
इनपुट : शिवम जादौन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE