Visitors have accessed this post 652 times.

सासनी (हाथरस) : कोतवाली पुलिस द्वारां चलाए जा रहे अपराध व धरपकड़ के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, एसआई शातिंशरण यादव विनोद कुमार, हिमाशू महिला कास्टेबल मोना ढाका के साथ शांति व्यवस्था हेतु रोड चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली में जो एक दुष्कर्म के आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत है। उस मुकदमे से संबंधित अभियुक्त आगरा अलीगढ राजमार्ग पर मंगलायतन धाम पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब मंगलायतन धाम पर पहुंची तो युवक पुलिस को देख भागने लगा। तभी पुलिस ने भाग रहे युवक को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसने अपना नाम रोहित सिंह पुत्र निरजेश सिंह राजपूत निवासी राजीव गांधी नगर परिवर्तन चौक थाना रामनगर जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र बताया। जिसके विरुद्ध थाना सासनी पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा है।

इनपुट : आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave