Visitors have accessed this post 562 times.

सहपऊ (हाथरस) : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमारी मढाका पिथू, प्रधान चंदन शर्मा मढ़ाका भोज, प्रधान मिथलेश देवी बीर नगर, प्रधान कविता देवी कोंकना कला , प्रधान राजेश कुमार परसौरा, प्रधान बृजेश कुमार कुकर गंवा एवं सभी प्रधानों को ऑनलाइन एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे द्वारा ऑन लाइन शपथ ग्रहण कराई ।  सहपऊ न्यूज इस मौके पर विकासखंड सहपऊ से सचिव गजेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह ,ईरशाद अली शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद रहे बाद समर्थक साकेत चौधरी, रवि पचौरी ,सुभाष चौधरी ,एवं सभी ग्रामीणों द्वारा पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया।

इनपुट : ललित शर्मा

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –  http://is.gd/ApbsnE 

sasni new wave