Visitors have accessed this post 838 times.
सहपऊ : विकासखंड शाहपुर क्षेत्र के गांव को घर गामा में दशहरा के पावन पर्व शुभ संस्कार उदय आश्रम कुकर गांव बाबा की बगीची पर हवन यज्ञ एवं बहुत ही बड़े रूप मैप भंडारे का आयोजन किया गया गांव के आसपास के सभी लोगों ने एवं राह चलते लोगों ने प्रसाद का भरपूर आनंद लिया यज्ञ एवं भंडारे के संयोजक विकास राणा ,बंटी, पुष्पेंद्र सिंह, प्रियंक चौहान ,संतोष सिंह आदेश राणा, राघव ,शिवान एवं समस्त ग्रामीणों ने भंडारे में बढ़-चढ़कर सहयोग किया प्रियांक चौहान से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि यह भंडारा प्रतिवर्ष गंगा दशहरा के दिन शुभ संस्कार उदय आश्रम कुकरगांव बंबा की बगीची पर मनाया जाता है|
input : lalit sharma