Visitors have accessed this post 435 times.
चंदपा : सीआरपीएफ के जवानों ने गांव रोहोई स्थित कैंप कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवानों ने किया योगाभ्यास वही जवानों ने कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान । वही जवानों ने योग बनाए निरोग के नारे को साकार कर लोगों को प्रेरणा दी। आपको बता दें बहुचर्चित बिटिया प्रकरण में सीआरपीएफ रामपुर की दो से 39 वीं बटालियन बिटिया के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है वही सीआरपीएफ ने अपना कैंप कार्यालय गांव रोहोई स्थित एक विद्यालय में बनाया हुआ है। लगभग 7 माह से सीआरपीएफ के जवान बिटिया के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं वही आज सात वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों ने योगाभ्यास किया योग दिवस पर कैंप कार्यालय में कोविड-19 कि नियमों के तहत योग शिविर लगाकर आयोजन किया गया । कंपनी कमांडर पौलुस लकड़ा ने कहा कि इस करोना काल में भी हम योग से निरोग रह कर अपने को इस दुनिया में महफूज रख सकते हैं योग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है हमें योग के साथ अपने संतुलित खानपान पर भी पूर्णता नियंत्रण रखना अति आवश्यक है हम इस योग से उन सभी लोगों पर पूर्णता नियंत्रण कर सकते हैं इस मौके पर कंपनी कमांडर पौलुस लकडा उपनिरीक्षक मदनलाल सहायक उपनिरीक्षक अनवर जीडी संजय दत्ता सिपाही सुरजीत सिंह सिपाही विजय प्रताप सिंह आदि जवान मौजूद रहे।
input: shivam jadon