Visitors have accessed this post 445 times.

सहपऊ (हाथरस) : विकासखंड सहपऊ क्षेत्र के गांव मढाका के पास तेज आंधी बारिश आने की वजह से रोड पर पेड़ टूट कर गिरगये , जिनसे रास्ते से निकलने वाले कयी वाहन टकरा गए टकराए हुए वाहनों में से कई लोग घायल भी हो गयी हैं , एक दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं , उनको उपचार के लिए सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है ।

इनपुट : ललित शर्मा

अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave