Visitors have accessed this post 445 times.
सासनी आर जी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी डॉ एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा विषम सेमेस्टर वर्ष 2020-21 बी फार्मा फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्रों ने अब्बल दर्जे की सफलता हासिल की जिसमें प्रथम अभिनव जौहरी द्वितीय अवतरित माथुर अलीगढ़ हाथरस से सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले रितिक वाष्नेह एवं टीशा बाषनेेय अंक प्राप्त कर कॉलेज का और जिले का नाम रोशन किया है आरजी कॉलेज के डायरेक्टर ऋ जुवेद गर्ग ने विश्लेषण कर जानकारी दी मैनेजमेंट के द्वारा दी जाने वाली हर तरह के प्रोत्साहन कॉलेज का स्वच्छ वातावरण लग्न एवं कठिन परिश्रम का परिणाम देखने को मिला इस मौके पर छात्रों ने कॉलेज के चेयरमैन सत्येंद्र वाष्नेय एमडी सौरव वाष्ने य ऋ जुवेद गर्ग का मुंह मीठा कराते हुए छात्रों ने खुशी जाहिर की माता पिता का खुशी से ठिकाना ना रहा और कॉलेज बार-बार मैनेजमेंट को धन्यवाद |
INPUT – Buero Report
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप