Visitors have accessed this post 436 times.

सासनी में कोतवाली चौराहा स्थित तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र पर भारत गैस एलपीजी सेवा केन्द्र खोला गया जिसका उदघाटन भारत गैस के ईडी संतोष कुमार जी ,भारत गैस व स्टेट हैड उत्तर प्रदेश आशुतोष गुप्ता जी व पी.के. रामनाथन जी , व सलेमपुर एलपीजी प्लांट के टेरेटरी मैनेजर संदीप पवार जी, व स्टेट मेनेजर एलपीजी सेल्स मैनेजर आगरा क्षेत्र पंकज सिंह जी ने फीता काटकर तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र पर एलपीजी सेवा केन्द्र का उदघाटन किया| एलपीजी सेवा केन्द्र के माध्यम से आस पास के क्षेत्र के सभी भारत गैस के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी| तुलसी एलपीजी सेवा केन्द्र के माध्यम से नए गैस कनेक्शन, गैस बुकिंग, हाथों –हाथ भरा सिलेण्डर मिलना , उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन आदि सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा| इस मौके पर तुलसी ई-गवर्नेंस जनसेवा केन्द्र संचालक राहुल , जगदीश कुमार, नमन अग्रवाल (नमन भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर), ओमवीर सिंह, निहाल सिंह कुशवाहा, कपिल, नागेश, राजेश, कृष्णा, दीपेश, मोहित , राजकुमार, उदभव|

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave