Visitors have accessed this post 1036 times.

मुरसान : भारतीय इतिहास में अनेक क्रांतिकारियों के शौर्य व वीरगाथाएं अंकित हैं । उन्ही में से क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती आर. बी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरसान में मनाई गई । विद्यालय प्रवंधक रजनेश कुमार व प्रधानाचार्या सुधा चौधरी ने चन्द्रशेखर आज़ाद की छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य की प्रशंशा की । इस अवसर पर विद्यलय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हे नमन किया व उनके जीवन मूल्यों की शिक्षा लेने का प्रण किया ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave