Visitors have accessed this post 819 times.

हाथरस :  जनपद हाथरस के शदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैन गली में आज सुबह के समय एक मकान गिर गया । मकान गिर जाने से मकान में मौजूद चार लोग घायल हो गए । मकान गिरने की सूचना से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में सभी घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना मिलने के बाद शदर कोतवाली पुलिस व सीओ सिटी एंव शदर एसडीएम भी मौके पर पहुँच गये।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave