Visitors have accessed this post 227 times.

हाथरस : मित्रता दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को रूई की मंडी स्थित मंदिर ठाकुर श्री कन्हैयालाल जी महाराज में तुलसी के पौधा वितरण का कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व भजन कीर्तन में भक्तों ने भक्ति का परमानंद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में मंगला कीर्तन के साथ हुई। इसके बाद मंदिर से प्रभात फेरी परिक्रमा निकाली गई। जो मंदिर प्रांगण आरंभ होकर चौराहा सीकनापान गली, नजई बाजार, चौक सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहा मंदिर श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज से होती हुई मंदिर श्री कन्हैयालाल जी महाराज में पहुंचकर संपन्न हुई। तदोपरांत मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन के दौरान ढोलक की थाप, मजीरों की खनकार और भक्ति रस में डूबे भजनों पर भक्तजन जम कर थिरके। भजन-कीर्तन के उपरांत मौजूद भक्तजनों और भक्तिनों को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। साथ ही माखन मिश्री का प्रसाद भी भक्तों में बांटा गया। इस मौके पर मंदिर महंत योगेश कुमार मिश्र उर्फ पप्पू महाराज, पंडित चेतन जी महाराज, सभासद पवन कुमार गुप्ता, सोनपाल के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक चंद्रशेखर जी, विभाग योग प्रमुख हजारीलाल जी, नगर कार्यवाह भानु जी व नगर के पर्यावरण प्रमुख अमन बंसल जी, योग संयोजक टिंकू जी,राम नारायन, गिरीश रावत एडवोकेट, विकास कौशिक, अनमोल अग्निहोत्री एवम् अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे !

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave