Visitors have accessed this post 230 times.

हसायन : पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के अवैध अपमिश्रित शऱाब निर्माण व बिक्री के मुकदमें में वांछित चल रहे ₹25000/- रूपये का इनामिया शराब माफिया सोनू यादव द्वारा गिरफ्तारी व अन्य कानूनी कार्यवाही के निरन्तर बढ़ते दबाव के चलते थाना सिकन्द्राराऊ पर आकर अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त सोनू यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हाथरस तथा जनपद एटा में आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट , हत्या जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं ।

ज्ञात हो कि अभियुक्त सोनू यादव द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था । जिसके संबंध में दिनांक 11.05.2021 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 सहअभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर), 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयसर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए थे । उक्त प्रकरण में सहअभियुक्त विशेष कुमार पुत्र हरपाल सिंह को भी दिनांक 26.07.2021 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त प्रकरण में ही अभियुक्त सोनू यादव वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा ₹25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था । जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी व अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही थी । जिसके क्रम में अभियुक्त सोनू यादव द्वारा गिरफ्तारी व अन्य कानूनी कार्यवाही के निरन्तर बढते दबाव के चलते आज दिनांक 01.08.2021 को थाना सिकन्द्राराऊ पहुँचकर सिकन्द्राराऊ पुलिस के समक्ष अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण किया गया है ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave