Visitors have accessed this post 446 times.

 हसायन : ग्राम नगला कटैला में काली माता जी के मंदिर पर क्षत्रीय सेवा समिति की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें क्षत्रिय समाज की कुरीतियों क्षत्रिय समाज पर आने वाली समस्याओं के बारे में विचार किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता महेश बाबू ने की तथा शीशपाल सिंह संचालन शिशुपाल सिंह ने किया। मुख्य वक्ताओं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मनोज सिसोदिया,सुंदर सिंह पुंडीर , लड्डू सिंह,, महेंद्र प्रताप सोलंकी , कर्मयोग सेवा समिति के अध्यक्ष विवेकशील राघव आदि ने समाज की कुरीतियों पर अपने में अपने विचार प्रकट किए । और अंत मे शिशुपाल सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave