Visitors have accessed this post 670 times.

मुरसान : आर. बी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सी॰ बी एस॰ ई बोर्ड का कक्षा
10 का परिणाम घोषित होते ही अपनी सफलता को पाकर खुशी से झूम उठे ।
इस परीक्षा में 109 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें सचिन कुमार (95.%),
चन्द्रशेखर (94.6%) व संदीप कुमार ने (93.4%) अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर विद्यालय प्रवन्धक श्री रजनेश कुमार व
श्रीमती सोनिया सिंह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा चौधरी व सभी शिक्षकों ने सफल
छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
इस अवसर पर राहुल शर्मा, हर्ष सिंघल, बाबुद्दीन अहमद, मनोज कुमार, वेद्बीर
सिंह, मनोज कौशिक, नरेन्द्र कौशिक, पूजा अग्रवाल, आदि शिक्षक उपस्थित थे l

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave