Visitors have accessed this post 299 times.

मंगलवार 17अगस्त 2021 से पूर्व निर्धारित समय से दोनों पैसेंजर गाड़िया का संचालन हुआ शुरू।

सुबह 5:00 बजे टूंडला से चलकर 6:00 बजे जलेसर सिटी तथा 7:00 बजे एटा सिटी पहुंचेगी एटा टूंडला पैसेंजर ट्रेन।

एटा – आगरा फोर्ट फास्ट पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:30 बजे एटा से प्रस्थान करेगी। जो 8:15 बजे जलेसर सिटी तथा 10 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।

शाम 5:25 बजे आगरा फोर्ट से चलकर शाम 7:00 बजे जलेसर सिटी और शाम 8:00 बजे एटा पहुंची आगरा एटा – पैसेंजर ट्रेन।

एटा – टूंडला पैसेंजर ट्रेन ने एटा से शाम 8:30 बजे टूंडला के लिए करेगी प्रस्थान, 9:30 बजे जलेसर सिटी और फिर रात्रि 10:30 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी एटा – टूंडला पैसेंजर ट्रेन।

रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहारों पर आने जाने वाले भाई बहनों के लिए रेलवे प्रशासन ने दिया एक बडा तोहफा।

रिपोर्ट – मोहित शर्मा जलेसर एटा।