Visitors have accessed this post 324 times.

बहराइच : तहसील मोतीपुर में घाघरा के तबाही के विकराल रूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है । पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से एक बार फिर से घाघरा का जलस्तर बढ़ गया है । जिसके कारण सुजौली थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं । इन गांवों के लोग अपने मबेशियों के साथ सरकारी स्कूल, पंचायत भवनों व अन्य सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं । सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में चहलवा. टीलवा,खेरीपुरवा. बेरीघाट. मौराहवा. आनन्द नगर. नई बस्ती. गुप्ता पुरवा. जयश्री पुरवा. प्रेम नगर. दूधनाथ पुरवा आदि गांवों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है , बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है और गांवों के सम्पर्क मार्ग भी पूरी तरह बाढ़ के पानी की जद में हैं । इन गांव के लोगों का जीवन इन दिनों बाढ़ के कारण अस्तव्यस्त है । बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उनके लिए कोई उचित व्यवस्था नही की गई है । बाढ़ से प्रभावित हजारों लोग हैं जबकि कुछ लोगों को राशन वितरण प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है परंतु सभी लोगों को मदद भी नहीं मिल पा रही है|

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास