Visitors have accessed this post 577 times.

गोंडा : जिले की नोडल अधिकारी व सचिव बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह| जिला अस्पताल, कोविड हॉस्पिटल, महिला अस्पताल और नगर के मोहल्ला तोपखाना का किया औचक निरीक्षण | डेंगू व संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता के दिए निर्देश |

नोडल अधिकारी ने किया पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान वार्ड में 02 बच्चे भर्ती थे| प्रथम तल पर स्थपित डेंगू वार्ड का भी किया निरीक्षण कर तैयारियों को देखा , डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही आवश्यक तैयारियां दुरूस्त रखने के दिए निर्देश|
अस्पताल परिसर में 01 हजार एलपीएम व 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया , 01 हजार एलपीएम क्षमता के प्लांट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए|
नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर| कूड़ा निस्तारण हेतु प्लांट लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें ताकि समय से कूड़ा निस्तारण की उत्तम व्यवस्था हो सकें |

इनपुट : मोहम्मद फ़हद

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –
http://is.gd/ApbsnE