Visitors have accessed this post 634 times.
जलेसर : नगर के मोहल्ला सराय खानम में चल रहे विशाल कबड्डी टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबला. तावलपुर जलेसर. एवं रजावली फिरोजाबाद के मध्य देर रात खेला गया जिसमें कशमकश मुकाबले में ताबलपुर जलेसर ने रजावली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया विजय टीम को पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह हैप्पी भाई ने 7100 रुपया नगद एवं प्रत्येक खिलाड़ी को शेला प्रदान किया वही दूसरे स्थान पर आई रजावली की टीम को ₹3100 एवं शील्ड प्रदान की वहीं तीसरे नंबर पर आई समसपुर की टीम को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर लंच बॉक्स प्रदान किए गए। इस दौरान आयोजक धर्मेंद्र बघेल ने आगंतुकों एवं कबड्डी प्रेमियों का आभार व्यक्त किया उपस्थित जनों में दुर्गेश शर्मा सुमित दीक्षित अमित कुमार सोनी शहजाद खलीफा आकाश बघेल ब्रज रावल पवन रावल शेर सिंह रावल हीरा लाल रावल शिवम बघेल आदि मौजूद थे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप