Visitors have accessed this post 626 times.

दिल्ली के माफिया डॉन नीरज बवाना का मामा और बदमाश पूर्व विधायक रामबीन शौकीन दिल्ली में बागपत पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। बागपत जेल में बंद रामबीर शौकीन को बागपत पुलिस इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल लेकर गई थी। यहां उसके लीवर व अन्य जांच होनी थी और तभी वो बागपत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूर्व विधायक रामबीर शौकीन ने पश्चिम यूपी के बड़े डॉन सुनील राठी के राइट हैंड अमित भूरा की बागपत से फरारी में अहम भूमिका निभाई थी एयर बागपत में उत्तराखंड पुलिस से हथियार भी लूट लिए गए थे। अमित पर 12 लाख का इनाम घोषित हुआ था और उत्तराखंड पुलिस से जो एके-47 रायफल लूटी गई थी वो भी रामबीर शौकीन से बरामद की गई थी। हालांकि बाद में अमित भूरा को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में रणबीर शौकीन बागपत जेल में बंद था। रामबीर शौकीन के कई बड़े अपराधियो से संबंध है और पूरी फरारी की योजना बागपत जेल में ही बनी। एसपी बागपत शैलेष पांडे ने लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा चमन सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार शर्मा और सुंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बदमाश रामबीर शौकीन की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी है
INPUT -JAVED ALVI