Visitors have accessed this post 213 times.

बीजेपी की मतदाता सूची पर कार्य करने की हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहपऊ मण्डल की बैठक आयोजित की गई जिसने मुख्य वक्ता मण्डल प्रभारी चौधरी संजय सिंह रहे भाजपा नेता ने सभी कार्यकर्ताओ को मतदाता सूची में कार्य करने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि सभी बूथों पर नई मतदाता सूची का अवलोकन हो एवम् बूथ अध्यक्षों ने जो जो सूची में संशोधन करने के लिए दिया था बो हुआ है या नही सभी बूथ प्रमुख एवम् पन्ना प्रमुख इसकी जांच करे एवम् सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारी अपनी टोली का निर्माण करे जिससे की कार्य करने में आसानी हो एवम् 1 जनवरी 2022 तक जिनकी उम्र 18+ हो जायेगी उनका मतदाता सूची में नाम अंकित करवाए उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढबाने या संशोधन के लिए पुनिरीक्षण अभियान ही अंतिम अवसर हे इस पुनरीक्षण अभियान के पश्चात दिनांक 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी जिसके आधार पर ही 2022 विधानसभा चुनाव कराए जायेंगे इसलिए अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची में होने वाले संशोधन को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की आवश्यकता हे भाजपा नेता ने सभी सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजकों, बूथ अध्यक्ष , बूथ प्रभारी एवम् सभी कार्यकर्ताओ को मतदाता सूची किट वितरण की
इस अवसर पर उपस्थित रहे मोहनवीर सिंह , कृष्णा सिसोदिया ,नवदीप सिसोदिया , भूपेन्द्र सिंह, नवल सिंह , रणवीर सिंह, राकेश सिसौदिया , विनेश सिसोदिया , सतेंद्र शाह , नीरज वर्मा , तोताराम गौतम , दीपक बजाज आदि |

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE