Visitors have accessed this post 553 times.
खबर उन्नाव से है जहाँ पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्टस स्टेडियम जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के साथ 24 वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2021 लखनऊ जोन का उद्घाटन किया गया….प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के जनपद लखनऊ, खीरी, उन्नाव, बाराबंकी व रायबरेली की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं…तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज प्रतियोगिता में होने वाले मैच में सम्मिलित टीमों (खीरी व बाराबंकी) के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी…इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी(प्रशिक्षु) सोनम सिंह उपस्थित रहीं यह प्रतियोगिता अगले तीन तक चलेगी, जिसका समापन पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह द्वारा दिनांक 18.12.2021 को किया जायेगा।

![]()
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –









