Visitors have accessed this post 375 times.

जनपद ग़ाज़ियाबाद में 17 अकटुबर 18 सायं 8:00 बजे से 11:00 बजे तक “ऑपरेशन ऑल आउट” चलाया गया। जिसका उद्देश्य चेन स्नैचिंग, मोबाइल छिनैती, लूट आदि की घटनाओं पर रोक लगाना है। चैन स्नैचिंग, मोबाइल छिनैती, व् लूट आदि के दृस्टिकोण से जनपद के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अभियान के दौरान दो पहिया वाहनों विशेष रूप से मोटर साइकिल पर तीन सवारी, व् नवयुवक वाहनों की चैकिंग कराई गयी। जिससे चैकिंग के दौरान वाहनों में कागजात न होने पर उन्हें 207 MV एक्ट में कार्यवाही की गयी।
अभियान के दौरान 154 वाहनो को सीज, 520 वाहनो का चालान तथा 34450 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चोरी की 3 मोटर साइकिल, 15000 रूपये नकद, तथा 3 किलो 900 ग्राम डोडा, व् 1 किलोग्राम गांझा व् 6 पेटी 30 पव्वा अवैध शराब बरामद की गयी है।
चैकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक थाने पर 1 सन्तरी पहरा व् 2 कार्यलेखक को छोड़कर थाने के समस्त पुलिस बल एवं समस्त झेत्राधिकारी व् समस्त अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय व् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समस्त पुलिस बल को भी चैकिंग में लगाया गया

INPUT – MANOJ BHATNAGAR