Visitors have accessed this post 594 times.

शमिता शेट्टी के टि्वटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं आजकल शमिता शेट्टी बिग बॉस में अपना कमाल दिखा रही हैं शमिता शेट्टी अपने ज्यादा दोस्त नहीं बनाती बिग बॉस में शमिता शेट्टी के दो करीबी दोस्त हैं निशांत और प्रतीक बिग बॉस के इस वीकेंड पर शमिता शेट्टी ने बेहद ही खूबसूरत डांस किया जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया था शमिता शेट्टी बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं शमिता शेट्टी ने मोहब्बतें फिल्म में बहुत अच्छा किरदार निभाया था शमिता ने फरेब ,जहर, बेवफा जैसी फिल्में बनाई हैं इसके अलावा वह झलक दिखलाजा 2015 के सीजन में दिखाई दी थी और 2019 में खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थी शमिता ने तमिल में भी फिल्में बनाई हैं शमिता शेट्टी का एक बेहद ही खूबसूरत गाना है शरारा-शरारा जो लोगों को बेहद पसंद आया और वह गाना मशहूर भी सबसे ज्यादा हुआ था बिग बॉस में राखी सावंत से भी समिता की नहीं बनती बिग बॉस में शमिता की निशांत और प्रतीक के अलावा किसी से भी नहीं बनती लेकिन हम आशा करते हैं समिति बिग बॉस की फाइनलिस्ट बने |