Visitors have accessed this post 282 times.

21.10.18 को महऋषि वाल्मीकि पार्क गाज़ियाबाद में आयोजित कराटे बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता को बड़े भव्यता से कराटे वेलफेयर सोसाइटी एवं भगवान महऋषि वाल्मीकि प्रकोटत्सव कमेटी द्वारा सम्पन्न किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तिव अथिति रुप में आए. राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी, गाज़ियाबाद नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन के सचिव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ एवं एपेक्स हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ राजीव त्यागी जी, गाज़ियाबाद की पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की डाइरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी जी तथा रोटरी क्लब साहिबाबाद के डॉक्टर्स सम्मानित किए गए. राज्यसभा सांसद जी ने भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों एवं उनके कोचस को दी जाने वाली सुविधाओं को बड़ाने का आश्वासन दिया. डॉ प्रगति त्यागी जी ने सभी प्रतियोगी बच्चियों को कराटे  को सेल्फ डिफेंस के रूप में  सीखने की प्रेरणा दी. यहीं डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि बच्चों को खेलो को भी अपना प्रोफेशन चुन कर देश का नाम रोशन करना चाहिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के अंत में सभी उत्तीर्ण प्रतियोगियों को प्रशिष्टि पत्र, यैलो बेल्ट व शील्ड प्रदान की गयी. बच्चियों के अभिभावकों के चहेरे पर खुशी साफ छलक रही थी. यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद रहा

INPUT –

manoj bhatnagar