Visitors have accessed this post 726 times.

किसानों के मसीहा वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह के अवसर पर सादाबाद मैं मथुरा अड्डा स्थित स्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी बहादुर सिंह यथार्थ चौधरी द्वारा माल्यार्पण किया गया है वहीं भाजपा नेता पूर्व विधायक आर्य रामशरण लहटू ताऊ धनगर महासभा विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बघेल भाजपा नेता राम हरि चाहर आदि के द्वारा माल्यार्पण किया गया |

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE