Visitors have accessed this post 404 times.
सादाबाद विधानसभा चुनावों को चुनावों को देखते हुए उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन शिवहरे द्वारा अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया है वही बूथों पर खामियों के चलते अधीनस्थों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं वही क्षेत्र के गांव मंडनई चमरपुरा मन्स्या एदलपुर आदि बूथों का निरीक्षण किया गया है |
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –