Visitors have accessed this post 295 times.

वीवीआइपी जनपद में शुमार उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला जहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद हैं और कुल 5 विधानसभा सीटों में से चार भाजपा के खाते में है। उसी में से 184 विधानसभा सीट जगदीशपुर (सुरक्षित) है जहां की रहनुमाई उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी करते हैं । मंत्री महोदय के विधानसभा में सड़कों का बुरा हाल है। हालांकि इस सरकार में लगातार सड़कों की ही बात की गई है और विशेष रूप से अमेठी में तो सड़कों पर हजारों करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं । फिर भी सड़कों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है । ऐसा ही मामला जिले के वारिसगंज कस्बे में देखने को मिला जहां पर सड़कें बुरी तरह से टूट गई है । जिसके कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आने जाने वाले लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं और लोगों का आना-जाना याब दूभर हो गया है। यही नहीं सड़क पर पड़ी मिट्टी बारिश के चलते कीचड़ बन चुकी है । जिसके कारण वारिसगंज बाजार में दुकानदारों की व्यापार ठप हो चुका है । जैसा तस्वीरों में आप देख रहे हैं यहां से पैदल निकलना बड़ी मुश्किल का कार्य है इधर से लोग आना जाना पसंद नहीं करते हैं। जिसकी शिकायत व्यापारियों के द्वारा कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। आज फिर व्यापारी एकत्रित होकर एसडीएम से मिलने गए लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई। ऐसे में नाराज व्यापारियों ने आज सड़क पर ही प्याज के पौधे लगाकर शासन प्रशासन को संदेश दिया है कि अगर वह नहीं सुनेंगे तो आगामी 3 जनवरी को इसी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा लगा हुआ है वह लोग उनके समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि यहां के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी इधर से आते जाते हैं । वह नीचे देखते ही नहीं है गाड़ी में बैठे बैठे ऊपर देखते हुए निकल जाते हैं । यही नहीं इधर से कई बार सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी आई और गई लेकिन किसी ने हम लोगों की समस्या को खत्म करने का प्रयास नहीं किया जिससे हम लोग बहुत आहत आज इस तरह का कदम उठाने को मजबूर है।

INPUT – RAHUL SUKLA

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE