Visitors have accessed this post 222 times.

दिल्ली पब्लिक स्कूल, हाथरस में आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वन्दन के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री पवन चतुर्वेदी, ई.ओ. अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं सदस्यों द्वारा समापन राष्ट्रगान के साथ-साथ मिष्ठान्न वितरण से हुआ।
कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने संविधान का सम्मान करते हुए एक आदर्श नागरिक बनकर देश के विकास में बहुमूल्य योगदान देना चाहिए। तभी हम सच्चे भारतीय कहलाएँगे।