Visitors have accessed this post 657 times.

सासनी : कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह राघव एवं कस्वा प्रभारी सतीश चंद्र मय हमराहों के साथ थे उसी दौरान सोमवार की देर शाम को नगर पंचायत कार्यालय के पास से कावड़ मेला में महिला से मोबाईल छीन कर भागे व्यक्ति को पुलिस ने सूचना परपीछा कर निशान देहि पर जरेया मोड़ से दबोच लिया पूछताछ में अपना नाम रिंकू पुत्र गोपाल निवासी बिष्णुपुरी सासनी उससे जामा तलाशी पर छीना हुआ मोबाईल मिला और पुलिस ने उसको चोरी एवं छीना झपटी की धाराओं में भेजा जेल।

इनपुट : देव प्रकाश