Visitors have accessed this post 217 times.

बरेली : भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में बहन नूरफ्सा के घर दिल्ली से आ रहा भाई रास्ते से हुआ लापता ।बता दें अनीस खां निवासी हाउस नंबर जे 18 गली नंबर 6 जगजीत नगर( दिल्ली) से अपनी बहन के घर करमपुर चौधरी बरेली आ रहा था । जिन्होंने अपने घर दिल्ली से चलकर बरेली को सफर करते समय अपनी बहन नूरूफ्सा व भानजे इमरान खान से कई बार बातें भी की । अनेकों बार बहन और भांजे से बात कर अनीस ने बताया कि मैं आपके घर आ रहा हूं । लेकिन रास्ते में आते-आते कुछ समय के बाद अनीश का फोन बंद हो जाता है । फोन के बंद होते ही परिवार वालों ने समझा चार्ज ना होने की वजह से फोन स्विच ऑफ हो गया होगा । लेकिन अगले दिन तक घर ना पहुंचने पर परिवार वालों में खलबली मच जाती है । और परिजन ने अनीश को तलाशना शुरू कर देते हैं । दिल्ली में अनीश की पत्नी रेशमा का रो रो कर बुरा हाल है । गुमशुदा अनीश के नन्हे – मुन्ने आयशा (12) , सना( 10), अनम (7) आरिफ( 6) वर्ष के 4 बच्चे हैं । अनीश दिल्ली में ऑटो ड्राइवर था । जो आटो चला कर अपने बच्चों का प्रीतिपालन कर रहा था । अनीश की पत्नी रेशमा ने बताया उनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी जिससे उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था । पत्नी ने बताया एक दिन आंटो चलाकर आए और बोले मैं कुछ दिन के लिए बहन नूरूफ्सा के घर मेहमानी करने जा रहा हूं और कहा बच्चो को सही से रखना । मैं तबीयत सही होने पर जल्दी ही घर वापस आ जाऊंगा । परिजनों ने बताया घर आते समय अनीस ने कई बार सब लोगों से बात भी की है। लेकिन जब फोन स्विच ऑफ जाने के बाद अगले दिन तक घर नहीं आए तो परिवार वालों में बेचैनी पैदा हो गई । पत्नी रेशमा ने अपने पति अनीश की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी है । अनीशा ने कहा है मेरे पति की लंबी हाईट , गेहुआ रंग , लंबे बाल हैं। परिजनों का कहना है गुमशुदा अनीश का मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण वह रास्ते से भटक गया है । उनका किसी पर भी कोई आरोप नहीं है । परिवार वालों का कहना है अगर कोई भी व्यक्ति सूचना देता है तो उसका बहुत एहसान होगा । उसके हमेशा परिजन कर्जदार रहेंगे ।

इनपुट : फैजुल रहमान