Visitors have accessed this post 294 times.

फाल्गुन महोत्सव में श्री श्याम सेवा मित्र मण्डल द्वारा जीटी रोड स्थित कुँ. देवेंद्र सिंह यादव परिसर में भगवान श्री श्याम बाबा की भव्य एवं दिव्य भजन संध्या में जमकर पुष्प और अबीर गुलाल उड़ाया गया। जयपुर की श्याम भजन गायिका उमा लहरी की मनमोहक प्रस्तुति ने सैकड़ों भक्तजनों को श्याम की भक्ति में सराबोर कर दिया। महिलाएं व पुरुष को नाचने पर मजबूर हो गए। भगवान श्याम का अलौकिक शृंगार लोगों का मनमोह रहा था।
विशाल दरवार की साज सज्जा मथुरा के गोयल डेकोरेटर्स द्वारा की गई। एक बड़े पंडाल को फूलों और ग़ुब्बारों तथा इत्र से सजाया गया।
जयपुर से पधारी ख्याति प्राप्त श्याम भजन गायिका उमा लहरी और आगरा के भजनगायक बंसी वर्मा ने श्याम बाबा के भजन गाकर समां बांध दिया और श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही उमा लहरी ने अपने प्रसिद्ध भजन – खाटू में उड रही धूल , हारे के सहारे आजा, होरिया में उड़े रे गुलाल , बाबा तुम जो मिल गए , सारे दुःख टल गए शुकराना बाबा श्याम का, मेरो खो गयो बाजूबंद रसिया होरी में आदि भजन गाए तो समूचा पंडाल झूम उठा। भक्तजनों ने जमकर फूलों की होली खेली। पूरा पंडाल श्याम भक्ति से सराबोर कर दिया। दरवार इतना विशाल था कि पूरा सिकंदराराऊ पंडाल में समाया रहा।
देर रात तक भजन संध्या चली।उसके बाद आयोजन मंडल के द्वारा सभी भक्तों को भोजन-प्रसाद खिलवाया गया। श्री श्याम सेवा मित्र मंडल ने आए हुए सभी आमंत्रित कलाकारों का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए और सभी श्याम प्रेमियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर डॉ विष्णु सक्सेना, कृष्ण कुमार राघव, गौरव वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया, चेतन शर्मा, विशाल वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, आलोक वर्मा, विशाल दरगढ़, वितुल वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, नीरज बजाज, हिमांशु , कृष्णा, गोनी, रमाकान्त, पुलकित, कृतांक वार्ष्णेय, निशांत सहाय, दीपक गुप्ता, दीपक शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय नेता जी, कर्दम सिंह, अतुल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, सोहित माहेश्वरी, रिंकू भैया , कृष्णकांत कौशिक, विजयवर्ती पाठक, विनय चतुर्वेदी, इंद्रदेव पालीवाल आदि रहे।

 INPUT- Vinay Chathurvedi

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE