Visitors have accessed this post 377 times.
सिकंदराराऊ की साहित्यिक संस्था हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा वैरागी बाबा आश्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
वृंदावन
सिकंदराराऊ की साहित्यिक संस्था हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा वैरागी बाबा आश्रम , वृंदावन में चल रही रामकथा के मध्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें डॉ राजेश खुशदिल(हरियाणा), श्याम सिंह जघीना मधुर (राजस्थान), खगेश शर्मा राकेश (दिल्ली), हसमुख चतुर्वेदी (मेरठ) ,डॉ अंगद धारिया (आगरा),डाँ शैलजा दुबे (लखनऊ ), मोहन मोही( वृंदावन), स्नेहा शर्मा (हाथरस), देवेंद्र दीक्षित शूल (सिकंदराराऊ ), कु उन्नति भारद्वाज (सिकंदराराऊ ) ने काव्य पाठ कर समा बांध दिया।

रामचरितमानस के रचयिता संत कवि तुलसीदास जी को कवि शूल ने इन पंक्तियों से नमन किया – “जन – मन में बिठला दिए जिसने सीताराम।
ऐसे तुलसी संत को बारंबार प्रणाम।'”
वहीं डॉ खुशदिल ने पढ़ा-” खयालों को बेशक से आजाद रखो,
मगर अपनी तहजीब को याद रखो ,
तजुर्बे जहां के इन्हीं से मिलेंगे बुजुर्गों से जी भर के संवाद रखो ।
भरतपुर के श्याम सिंह मधुर ने पढ़ा-” भुलाकर दुश्मनी बन 88 जाएंगे सब यार होली में।
गले मिलकर करेंगे प्यार का इजहार होली में।
वहीं वृंदावन के ही वरिष्ठ कवि मोहन मोही जी ने पढ़ा-” भारतीय संस्कृति की गढ़ी ध्वजा है।
राम जी का विग्रह अब मंदिर में सजा है।”
मेरठ के हास्य व्यंग कवि हंसमुख चतुर्वेदी ने पढ़ा-” एक नेता की प्रतिमा जब भगवान से भी ऊपर लगाई ।तो यह बात हमारी समझ में नहीं आई ।
फिर यह ज्ञात हुआ था चमचों से
कि नंग बड़े परमेश्वर से।”
दिल्ली के कवि खगेश चंद्र शर्मा राकेश ने पढ़ा – “याद आते हैं खगेश वो देश प्रेमी मुझे ।
हंस के फांसी चढ़े हम वतन के लिए।
श्री रामजान की सेवा परिवार के सौजन्य से भागवताचार्य पूज्य रामजी भाई के सानिध्य में, सुप्रसिद्ध कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल के संयोजन व संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में दिल्ली से पधारे युवा उद्योगपति व समाज सेवी उदय पुंढीर , सत्य प्रकाश शर्मा( भैंकुरी ), ज्ञानेश चंद्र गौड़ धर्म प्रमुख , लक्ष्मी मिश्रा , रश्मि गौड , राजेंद्र प्रसाद गौड़ (दिल्ली) प्रदीप सक्सेना, रतनलाल , प्रेम चंद्र सक्सेना (आगरा) व प्रमोद पालीवाल ,डाँ अरविंद शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
INPUT – Vinay Chaturvedi
अखिलेश सरकार बनने पर 6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी, पहले सबको हिसाब देना होगा’ : Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास अंसारी की धमकी









