Visitors have accessed this post 406 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया । प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव के साथ बाबा साहब के छवि चित्र पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा साहब को तो मानते हैं लेकिन उनके बताए हुए रास्तों पर नहीं चलते । बाबा साहब ने पढ़े लिखे और सभ्य समाज का सपना देखा था तथा नशा मुक्त भारत के लिए उन्होंने अपनी पुस्तकों में प्रेरणा दी है। किंतु हम उनके अनुयाई होते हुए भी उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चलते हैं, यही हमारे दुख का कारण है।
इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टोड़ी सिंह गौतम, रघुवीर सिंह , सुभाष चंद्र, संजीव चौहान, अजय चौहान, रिंकू यादव, कमलेश पुंडीर, गुंजन नागर , प्रीति यादव, प्रीति कुमारी ,अंजलि चौहान , नेहा कुमारी आदि मौजूद थे।

vinay