Visitors have accessed this post 1924 times.

मुरसान क्षेत्र के गांव मुगरिया की रहने वाली अनीता चौधरी ने पिछले महीने बेंगलुरु में हुई मैराथन में प्रथम स्थान पा कर गोल्ड मेडल और एक लाख रुपये जीतकर हाथरस जिले का ही नही बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन कीया है जब tv 30 इंडिया चैनल के संवाददाता ब्रजमोहन ठेनुआ की हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि फिर से प्रयागराज में होने जा रही 34 वी ऑल इंडिया प्राइज मनी इंद्रा मेंराथन का हिस्सा बनूंगी और उन्होंने बताया कि रीजनल स्पोटर्स ऑफिस ने मुझे निमंत्रण पत्र भेजकर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बुलाया हैं क्योंकि जब में पिछले साल हुई इंद्र मैराथन में शामिल हुई थी और उसमें मेने दूसरा स्थान प्राप्त कर 1 लाख का पुरुस्कार जीता था और पिछले महीने हुई 21 अक्टूबर को बेगलरू में हुई 42 किलोमीटर मेराथन रेस में मैने पहला स्थान प्राप्त किया था वही अनीता चौधरी के पिता बिशम्बर सिंह जी ने रीजनल स्पोटर्स ऑफिस से आये निमंत्रण पत्र से काफी खुसी खुसी जाहिर की वही सोशल मीडिया पर भी लोग आनीता चौधरी को वधाई दे रहे हैं|

यह भी देखे : भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp