Visitors have accessed this post 778 times.
हाथरस: पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाली तीन सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से नगद, मोबाइल व नशीला पदार्थ बरामद किया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के आदेश अनुसार जुआ व सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 3 शातिर अभियुक्त शुभम शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी कमला बाजार गोवर्धन गली थाना कोतवाली नगर, नीरज गौतम पुत्र श्री चंद्र गौतम निवासी विद्यापति नगर मुरसान गेट थाना कोतवाली नगर व नकुल गौतम पुत्र श्री चंद गौतम निवासी विद्यापति नगर मुरसान गेट थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 30600 रुपये नगद, 3 मोबाइल फोन व 330 ग्राम नशीला पाउडर( डायजापाम) बरामद किया गया। सदर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
INPUT-RAJDEEP TOMAR