Visitors have accessed this post 642 times.

कोंच जालौन वीरांगना झलकारी बाई जन कल्याण समिति कोंच ने झलकारी बाई के जन्मोत्सव के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम का आयोजन भगत सिंह नगर में किया गया मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और मूलचन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआकार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्पांजलि देकर किया इस दौरान कोरी समाज के लोगो ने वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डाला समाज की आधी आबादी के बराबर नारी शक्ति को नमन किया इस अवसर पर नगर में अच्छे कार्य करने वालो और समाजसेवा करने वालो को सम्मानित किया गया इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा वीरांगना झलकारी बाई ने आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर कर हम सभी को आजादी दिलाई भारत का इतिहास वीर नारियों से भरा पड़ा है झलकारी बाई के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है इस मौके पर वीरांगना झलकारी बाई जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने नगर के हाजी रहम ईलाही कुरैशी को सम्मानित किया जिन्होंने विधुत विभाग को अपनी जमीन दी132 के बी ए का पावर हाउस बनाने हेतु दरिद्र नारायण सेवा समिति के करोड़े यादव बाबू जी जो गरीबो के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है रविन्द्र रायकवार जो महिलाओ और वर्ध्दों के लिए कार्य कर रहे है उन्नति दिव्यांग सेवा समिति के नरेंद्र अग्रवाल नगर पालिका सभासद अनिल पटैरिया रविकांत कुशवाहा महावीर यादव दंगल यादव छोटू टाइगर गुड्डू सराफ बंटी गिरवासिया मुबारिक कुरैशी सुशील रजक सुल्तान राईन जाहिद खान नसीम निहारिए शमसुद्दीन पुष्पेंद्र सलोनिया को साल और श्री फल देकर सम्मानित किया  वही  पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा नगर की दो महान विभूति  करोड़े लाल यादव बाबू जी उनके द्वारा अशक्त गरीबो अपाहिज गरीबो को प्रतिदिन निशुल्क भोजन  जैसे पुनीत कार्य के लिए एव हाजी रहम ईलाही जी को जिन्होंने अपनी कीमती करोड़ो रूपये की जमीन नगर वासियो को सुविधा हेतु बिजली घर बनाने हेतु निशुल्क प्रदान की के लिए पालिकाध्यक्ष ने पूरे नगर पालिका परिवार की ओर से उनका सम्मान किया इस अवसर पर झलकारी बाई कल्याण समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा महामंत्री गजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा घनश्याम वर्मा पप्पू वर्मा ब्रजेन्द्र वर्मा शारदा प्रसाद वर्मा रिजवान नदीम मकरानी सहित तमाम कोरी समाज के लोग मौजूद रहे

INPUT – विवेक द्विवेदी