Visitors have accessed this post 708 times.
साईं माया सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा 1 महीने का क्राफ्ट, पेंटिंग एवं डांस क्लासेस का एक समर कैंप चलाया गया, जिसमें बच्चों ने क्राफ्ट वर्क,पेंटिंग वर्क,डांस व अन्य एक्टिविटीज में भाग लिया ,आज क्लास का समापन करते हुए ट्रस्ट की ओर से मुख्य अतिथि श्री राजेश दिवाकर पूर्व सांसद जी द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, सदस्यों में शरद लोहिया, अर्चना लोहिया, अनुज रंजन, अमित लोहिया, जय श्री लोहिया, अरविंद चौधरी, लोकेश भारद्वाज, ताज खान, राहुल शर्मा पतंजलि,, नवीन शर्मा, कुलदीप अग्निहोत्री,आलोक गुप्ता,जितेंद्र शर्मा,मनीष गर्ग, स्वाति शर्मा अन्य सदस्य मौजूद रहे |


INPUT – RAHUL SHARMA









