Visitors have accessed this post 389 times.

लखीमपुर खीरी -नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज थाना मोहम्मदी प्रo निo डी के सिंह मय हमराही ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक नंबर एचआर 63 बी 4326 से अवैध शराब ग्राम असौवा ले जाया जाएगा इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा असौवा मोड़ से पहले ट्रक रोककर तलाशी ली गई उसमे बैठे व्यक्ति उतर कर भागने लगे पुलिस ने दौड़ा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया शेष भागने में सफल रहे ट्रक में 414 अवैध देसी शराब की पेटी गैस के चूल्हे के 77 गत्तों के आड़ में रखी थीं,पकड़ी पेटी के ऊपर फार सेल यूपी 200 ml अंकित है एक पेटी में 200 ml की 45 सीसी प्लास्टिक के हिसाब से कुल 414 पेटी देसी शराब पुलिस ने पकड़ी जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपया आंकी गई है घटना में एक ट्रक हरियाणा के नंबर का भी पकड़ा गया पकड़े गए दो अभियुक्तों में एक ने अपना नाम पीयूष गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी रामपुर मिश्र थाना मोहम्मदी और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम सौरभ राठौर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी बताया पुलिस की गिरफ्त से भागे हुए अभियुक्तों में राजीव सिंह पुत्र सुरेश निवासी असौवा,सचिन गुप्ता पुत्र कमलेश निवासी बाटन टोला थाना सदर शाहजहांपुर,ट्रक मालिक मनदीप कुमार निवासी ग्राम जर्सी कला महोबा कुरुक्षेत्र हरियाणा के नाम प्रकाश में आए हैं मौके से भागे ट्रक चालक का नाम नहीं पता चल पाया पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली मोहम्मदी डीके सिंह उoनिo जयप्रकाश यादव,काo दिलीप कुमार,काoजैनेंद्र शर्मा,काo राजेश सिंह,काoराहुल गिरी, आवकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्र,काo दीपक कुमार आदि शामिल रहे

INPUT -Mohhamad Aslam