Visitors have accessed this post 288 times.

बदायू राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की पंचायत मालवीय आवास ग्रह पर सम्पन्न हुए मुख्य मंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया वैठक बोलते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेन्द सिंह कहा कि दिव्यांगों की पेंशन काफी लंबे समय से बैंक खातों में नहीं पहुंची है जिसमें विकलांग वैको से विकास भवन में विकलांग अधिकारी के आफिस के चक्कर पर चक्कर लगा रहे है अधिकारी ऑख बन्द करके बेठे है विकलांग वेसहारा की बात अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और विकलांग अधिकारी द्वारा सरकार पर आरोप लगाकर कहा जाता है कि सरकार पेंशन भेज नहीं रही है कुछ दिव्यांग व्यक्तियों की 1 साल तक की पेंशन विकलांग अधिकारी ब बाबू ने जानबूझकर रोक रखी है पेंशन के . लिए दिव्यांगजन इधर उधर भटक रहे हैं और विकास भवन के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है शीघ्र ही विकलांग अधिकारी व बाबू हटाया जाए नही तो विकास भवन में राष्टीय विकलांग पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी |

INPUT – Ajay Phatak

यह भी देखें :-