Visitors have accessed this post 596 times.
सिकंदराराऊ : सिविल बार एसोसिएशन की एक शोक सभा संपन्न हुई। जिसमें पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई तथा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक में समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
शोक सभा में अजय पुंढीर, सलीम कुरेशी, बानी सिंह बघेल, जितेंद्र यादव, चंद्रभान सिंह बघेल, अनिल कुमार गौतम,देवब्रूत यादव, रंजीत श्रोती, अभय चौहान, नरेश बघेल, जगदीश सैनी, नीरज यादव, संजय यादव, हिमांशू, सुरेंद्र वशिस्ठ, आनंद पालीवाल, महेश पुंढीर, बीरू, समाजप्रिया रत्न, धर्मेंद्र शर्मा, अंकित यादव, विम्बसार, हरि प्रताप ,कामरान गौहर, सत्यप्रकाश यादव , चौधरी उदयवीर, ओमशिव उपाध्याय,बृजभान चौहान,धर्मवीर यादव, स्वदेश आर्या आदि थे।










